मुंबई में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक 2015(IIJW) के तीसरे दिन बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रिटी जिंटा और दीया मिर्जा ने जलवा दिखाया। प्रिटी जिंटा यहां राजपूत प्रिंसेस जोधा बाई के लुक में दिखीं।वहीं, दीया मिर्या को हैदराबादी क्वीन नीलोफर के अवतार में देखा गया।दोनों ही एक्ट्रेसेस ने बिरदीचन्द घनश्यामदास ज्वेलर्स की डिजाइनर ज्वेलरी रैम्प पर शोकेस की।इस मौके के लिए प्रिटी ने रेड एंड गोल्डन लहंगा चुना।उन्होंने अपने लुक को हेवी जोधा बाई स्टाइल ज्वेलरी से कम्पलीट किया। वहीं, रैम्प गॉडेस दीया मिर्या एलिगेंट लुक में नजर आईं।वे व्हाइट, गोल्डन और मरून आउटफिट पहने क्लासी लुक में कैप्चर की गईं।दोनों अपने लुक में अेहद खूबसूरत दिख रहीं थी।दीया और प्रिटी के अलावा हीरोपंती फेम कृति सेनन,अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी,सोफी चैधरी,इलियाना डी क्रूज, ऋचा चड्ढा ने भी रैम्प पर अपना जादू चलाया।