अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ के जरिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वह कभी किसी के साथ डेट पर नहीं गई हैं।
फिल्म ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड में करियर की शुरुआत कर रहीं अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में अपने लव लाइफ पर बातें कीं।प्रियंका ने कहा कि मैं कभी डेट पर नहीं गई लेकिन हमेशा रिलेशनशिप में रही।उन्होंने कहा कि किसी के भी साथ अचानक डेट पर चले जाने की कॉन्सेप्ट भारत में नहीं है।
उन्होंने कहा, “यह बहुत अलग है।आप किसी को पसंद करते हैं, आप एक-दूसरे को रिझाते हैं, आप एक रिश्ते में आते हैं। आप एक दूसरे के प्रति जवाबदेह होते हैं जबकि डेटिंग में जवाबदेही नहीं होती है। हे भगवान, मैं नहीं जानती हूं कि मैं कभी यह सब कर पाऊंगी।
प्रियंका का नाम पूर्व में शाहिद कपूर, हरमन बावेजा और सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ जोड़ा जा चुका है।उन्हें हाल में प्रकाश झा निर्देशित फिल्म ‘जय गंगाजल’ में देखा गया था।