गंगाजल-2 की शूटिंग के लिए प्रियंका पहुंची भोपाल

June 17, 2015 | 02:15 PM | 1 Views
priyanka_reaches_bhopal_for_movie_shooting_niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा गंगाजल-2 की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची है।इस फिल्म में वह एक दबंग महिला आईपीएस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं।प्रियंका अगले 20 दिनों तक भोपाल में रहेंगी।फिल्म की शूटिंग भोपाल के अलावा होशंगाबाद और जबलपुर में भी होनी है।भोपाल रवाना होने से पहले प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा कि आंतरिक संतुलन का अहसास, तूफान की आंखों में शांति तलाशने का वक्त है।गंगाजल 2 की शूटिंग शुरू करने भोपाल जा रही हूं।गंगाजल फिल्म के सीक्वल में प्रियंका चोपड़ा आभा माथुर नाम की महिला पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएगी।साल 2003 में प्रकाश झा ने अजय देवगन को लेकर गंगाजल बनाई थी।बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने पुलिस अधीक्षक की भूमिका निभाई जो शहर में फैले अपराध को खत्म कर देता है।प्रकाश झा इस बार फिल्म महिला पात्र को केंद्र में रखकर बना रहे हैं।झा की इस फिल्म में एक महिला ऑफिसर राजनीतिक शक्तियों से टक्कर लेगी।फिल्म की शूटिंग पिछले महीने पटना में शुरू हो चुकी है जबकि प्रियंका ने शूटिंग के लिए जून की डेट्स दी थी।पिछले महीने ही फिल्म में प्रियंका के रोल का फर्स्ट लुक जारी किया गया था।प्रियंका का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद प्रकाश झा ने भी एक ट्वीट किया था।उन्होंने कहा कि गंगाजल-2 में प्रियंका चोपड़ा के लुक को देखने के बाद मुझे थोड़ा डर लग रहा है।वह कम उम्र की पुलिस अफसर नजर आ रही हैं लेकिन तभी तक जब तक शूटिंग शुरू नहीं हो जाती।सूत्रों के मुताकिब प्रकाश झा ने फिल्म का क्लाइमेक्स सीन जबलपुर के नजदीक पर्यटक स्थल भेड़ाघाट पर शूट करने का फैसला किया है। शहर के रामलीला मैदान और सब्जी मंडी में भी शूटिंग होगी।इसके अलावा सिद्घघाट और भटौली के घाट पर भी कुछ एक्शन और रोमांटिक सीन की शूटिंग की जा सकती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय