पोर्न के साथ सनी लियोन को बैन करोःराखी सावंत

August 07, 2015 | 04:33 PM | 1 Views
Rakhi_sawant_Sunny_leone_niharonline

अभिनेत्री राखी सावंत ने भी पोर्न बैन को लेकर आवाज उठाई हैं।लेकिन राखी ने सरकार द्वारा पोर्न बैन के समर्थन में आवाज उठाई है।राखी ने कहा है कि पोर्न बैन पर जो काम बड़े बड़े प्रधानमंत्री नहीं कर पाए वो काम मोदी जी ने कर दिखाया।मैं मोदी जी की शुक्रगुजार हूं।हर स्कूल में पोर्न साइट्स देखी जाती है। 11 साल के बच्चे स्कूलों में बैठ कर पोर्न देखते हैं।बच्चों को लैपटॉप और मोबाइल दिए जाते है जिसकी वजह से बच्चे बिगड़ रहे हैं।पोर्न के साथ इंडिया में सनी लियोन को भी बैन कर दो।उसे इस देश से घसीट कर बाहर निकाल देना चाहिए।उसी के कारण हिंदुस्तान की बाकी अभिनेत्रियों को एक्सपोज करना पड़ता है।जब तक मैं जिंदा हूं चाहती हूं की मोदी जी ही पीएम रहें।मोदी ने जो किया है वो अब तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय