रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी सगाई और शादी की अफवाहों से परेशान हो चुके हैं। हाल ही में इरफान की फिल्म मदारी की स्क्रीनिंग पर दोनों साथ नजर आए और फिर मीडिया ने यही सवाल पूछा।
इस बार रणवीर सिंह चुप नहीं रहे। उन्होंने तुरंत दीपिका से कहा - चलो चलते हैं। दीपिका ने सबको बाय किया और वहां से निकल गईं। एक मीडिया वाले को जाते जाते रणवीर ने कहा - फिजूल की बात ना करें। कम से कम अच्छी फिल्म देखी है उसकी इज्जत ही कर लो।
इसके बाद रणवीर ने अपने गुस्से को शांत किया और दीपिका को गाड़ी तक छोड़कर वापस आए। फिर उन्होंने सबसे रिक्ववेस्ट की कि अभी एक बेहतरीन फिल्म देखी है, उसका लिहाज करना और फिजूल के सवाल मत पूछना। गौरतलब है कि एक दिन पहले दीपिका भी एक इवेंट में इस सवाल पर झुंझला गईं और उन्होंने जवाब दिया था कि ना ही मैं प्रेगनेंट हूं, ना ही मेरी शादी हो रही है, ना ही सगाई हुई है।
हाल ही में अफवाहें उड़ीं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने गुपचुप तरीके से जनवरी में सगाई कर ली है और बस तब से यही सवाल सब पूछ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों की मानें तो दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।