फिल्म ब्रदर्स में जैकलीन फर्नांडिस एक युवा मां के किरदार में नजर आनेवाली हैं।जैकलीन ने यह खुलासा किया कि पहले वह मां का रोल करने से हिचकिचा रहीं थीं क्योंकि इससे वह इस खास इमेज से हमेशा के लिए जुड़ जाती हैं।जैकलीन ने इस रोल को करने की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस रोल को सलमान खान के साथ डिस्कस किया और उन्होंने ही जैकलीन को इस रोल को प्ले करने के लिए तैयार किया।जैकलीन इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी बनी हैं, जो किडनी की बीमारी से पीड़ित अपनी बच्ची और पति के साथ जीवन के संघर्ष करती है।वैसे आपको बता दें कि सलमान से इस रोल के लिए सलाह लेने वालीं जैकलीन के बारे में खबर आई थीं कि यदि वह अपनी हिट फिल्म किक का सीक्वल बनाते हैं तो उसमें जैकलीन नहीं होंगी।दुबई में एक प्रेस मीटिंग में सलमान ने कहा था जब भी किक 2 बनेगी तो मैं और साजिद साथ काम करेंगे लेकिन फिल्म में जैकलीन नहीं होंगी।