एक्टर सलमान खान की शादी को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है। हर बार उनकी रोमानियन गर्लफ्रेंड लूलिया वेंटूर का ही नाम लिया जा रहा है।लूलिया खान परिवार के अमूमन हर फंक्शंस में मौजूद रहती हैं और उनके बर्थ-डे में मौजूद थीं। हालांकि सलमान ने कभी लूलिया से रिश्ते की बात स्वीकारी नहीं है।
अब खबर है कि सलमान ने लूलिया को एक गाड़ी गिफ्ट की है।ग्रे रंग की यह गाड़ी सलमान ने अपने बर्थ-डे के बाद लूलिया के लिए खरीदी।लूलिया मीडिया से बचने के लिए आमतौर पर ऑटो -रिक्शा से ही ट्रैवल करती हैं।पिछले दिनों सलमान की बर्थडे पार्टी और फिर पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में नजर आईं लूलिया हाल ही में सलमान के खास कॉटेज में दिखाई दीं।
लूलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। कैप्शन में लिखा है, When u like it #watching #interesting #gotme #apple #red #instapic"
बता दें, यह फोटो सलमान के कॉटेज में ली गई हैं।दरअसल, जब भी सलमान लोनावला में ‘बिग बॉस-9‘ की शूटिंग करते हैं। उस दौरान वे एक खास कॉटेज में ठहरते हैं।इसी कॉटेज में सलमान के साथ स्टे कर रहीं लूलिया की इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कुछ न कुछ तो जरूर पक रहा है।