बॉलीवुड के दबंग सलामन खान को शादी का प्रपोजल आया है। और ये प्रपोजल एक 3 साल की बेहद ही क्यूट बच्ची ने भेजा है। दरअसल नित्या नाम की एक बच्ची जिसकी उम्र महज तीन साल है वो सलमान खान से शादी करना चाहती है।
सलमान ने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बच्ची जिसका नाम नित्या है वो अपनी मां को बताती है कि वह सलमान से शादी करना चाहती है।उसकी मां ने जब यह पूछा कि क्या वह शादी का मतलब जानती है तो नित्या ने बेहद क्यूट अंदाज में बताया कि शादी हैप्पी बर्थडे जैसी होता है। वीडियो में वो सलमान खान को आई लव यू भी कहती नजर आ रही है।नित्या ने इस वीडियो में सलमान की फिल्म दबंग का गाना मुन्नी बदनाम हुई पर डांस भी किया है।आपको बता दें कि सलमान को मिले शादी के प्रपोजल में ये सबसे क्यूट प्रपोजल है। जिसे 3 साल की बच्ची ने आॅफर किया है।