बजरंगी भाईजान ने पढ़ी गलत हनुमान चालीसा

June 20, 2015 | 02:24 PM | 2 Views
salman_khan_reads_wrong_chaupai_in_bajrangi_bhaijaan_niharonline

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का ट्रेलर इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। लेकिन सलमान खान ने इस फिल्म के ट्रेलर में हनुमान चालीसा की एक चैपाई में एक शब्द गलत पढ़ा है।ट्रेलर में 1 मिनट 34 सेकंड पर सलमान श्रीहनुमान चालीसा की एक चैपाई बोलते हैं।संकट हरें मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा, जबकि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखी गयी श्री हनुमान चालीसा में यह चैपाई कुछ इस प्रकार है-संकट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा और उत्तर प्रदेश में इलाहबाद के संगम के पास स्थित बड़ेे हनुमान जी के मंदिर पर भी लिखी हनुमान चालीसा में भी यही चैपाई है। अब या तो यह गलती से हो गया है या फिर भाईजान ने अपने हिसाब से इम्प्रोवाईज किया है। लेकिन पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ बजरंगी भाईजान एक बार बजरंगबली की चालीसा की चैपाई पर तो ध्यान दे देते तो ये गलती नहीं होती। 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय