लंबे समय से चर्चा में चल रही सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। खुद सलमान खान ने ट्वीट कर इस ट्रेलर के बारे में जानकारी दी है।सलमान ने खुद इस ट्रेलर को ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘लिंक पर क्लिक करें खुद समझ आ जाएगा’।यशराज की सलमान खान स्टारर यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।ट्रेलर की शुरुआत एक वाक्य के साथ हुई है।जिसके अनुसार, कुश्ती एक खेल नहीं है।कुश्ती, अंदर मौजूद शख्स से लड़ना है।आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है और अगले साल ईद पर सुल्तान रिलीज होगी। पहले फिल्म में कंगना को लेने की बात चल रही थी लेकिन इसके लिए मना कर दिया।फिर परिणीति को साइन करने की खबर सामने आई। लेकिन फिलहाल अब ये खबरें भी बंद हो गई हैं।यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर के साथ उनकी पिछली फिल्म एक था टाइगर थी, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी।फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी।सुल्तान की रिलीज डेट की घोषणा इसके एक टीजर के साथ वाईआरएफ कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई।