हनीमून पर गए अभिनेता शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक फोटो शेयर की है। ये फोटो सेल्फी है जिसमंे दोनों खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों की शादी को लगभग एक महीना पूरा हो चुका है। और आज कल दोनों लंदन में हनीमून मना रहे हैं। दरअसल शादी के तुरंत बाद शाहिद और मीरा हनीमून पर कहीं नहीं जा पाए थे क्योंकि शाहिद का शेड्यूल काफी बीजी था। जैसे ही शाहिद को अपने काम से फुरसत मिली वैसे हीं दोनों हनीमून के लिए लंदन रवाना हो गये। लंदन में अपना हनीमून मना रहे हैं शाहिद ने कुछ दिन पहले लंदन में एक रेस्टोरेंट की तस्वीर भी शेयर की थी। फोटो में शाहिद और मीरा लंदन के डिशूम रेस्टोरेंट में बैठे थे।शाहिद कपूर ने भले ही अरेंज मैरेज की हो लेकिन मीरा से बेहद प्यार करते हैं। डांस टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर जज की भूमिका में नजर आए शाहिद कपूर ने कहा था कि उन्हें सबसे ज्यादा खूबसूरत कोई लगती है तो वह है मीरा।आपको बता दें कि शाहिद जल्द ही आलिया के साथ फिल्म ‘शानदार’ में नजर आएंगे।