देखिए! ऐसा है शाहिद और मीरा की शादी का कार्ड

July 01, 2015 | 11:27 AM | 1 Views
shahid_kapoor_wedding_card_niharonline

शाहिद कपूर की शादी की डेट बिल्कुल करीब आ गई है।वह सात जुलाई को मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।ऐसे में मेहमानों को शादी के कार्ड भेजे जाने का सिलसिला जारी है।और अगर आप भी यह कार्ड देखना चाहते हैं तो देखिए, ऐसा है शाहिद और मीरा के शादी का कार्ड।शादी का कार्ड देखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है।दोनों सात जुलाई को गुड़गांव के उद्योग विहार स्थित ओबरॉय होटल में शादी करने वाले हैं।इस कार्ड में मीरा राजपूत के माता-पिता बेला और विक्रमादित्य राजपूत और शाहिद के माता-पिता नीलिमा अजीम और पंकज कपूर का नाम लिखा है।साथ में उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक का भी नाम है।इस कार्ड के नीचे लिखा है, नो गिफ्ट्स प्लीज, ओनली ब्लेशिंग।इस शादी के बाद शाहिद कपूर 12 जुलाई को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं।वैसे हाल ही में यह भी खबर सामने आई थी कि शाहिद कपूर ने अपनी शादी का पहला कार्ड अपनी एक्स गर्लफ्रेंड यानी करीना कपूर को भेजा है।इससे पहले करीना कपूर ने कहा था कि अगर शाहिद कपूर उन्हें अपनी शादी में बुलाते हैं तो वह जरूर जाएंगी।चर्चा ये भी है कि शाहिद कपूर की होने वाली पत्नी मीरा राजपूत भी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आएंगी, जहां वो पूरी दुनिया से उनका परिचय कराएंगे।आपको बता दें कि शाहिद कपूर पहली बार इस इस शो के जरिए टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं और वह इस शो में माधुरी दीक्षित की जगह जज की कुर्सी पर नजर आएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय