हनीमून से लौट आए शाहिद-मीरा

August 25, 2015 | 11:51 AM | 2 Views
shahid_kapoor_mira_rajput_niharonline

शादी के एक महीने बाद हनीमून मनाने लंदन गए बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत सोमवार रात मुंबई एअरपोर्ट पर नजर आए। दोनों कुछ दिनों पहले ही हनीमून के लिए लंदन गए थे और सोमवार को वे वहीं से लौटे हैं।आपको बता दें कि दोनों की शादी को लगभग एक महीने हो गए लेकिन शादी के तुरंद बाद शाहिद के बिजी शेड्यूल की वजह से ये दोनों हनीमून पर नहीं जा सके थे। खैर अब दोनों हनीमून मना कर वापस लौट आए हैं। आने के साथ हीं दोनों ने फिर से अगले हॉलिडे की प्लानिंग भी कर ली है।कहा जा रहा है कि सितंबर में शाहिद अपने काम से 15 दिन की छुट्‌टी लेंगे और मीरा को घुमाने लेकर जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, शाहिद मीरा को कंफर्टेबल फील कराने के लिए उन्हें हर जगह अपने साथ ले जाने लगे हैं।शाहिद चाहते हैं कि शादी के बाद मुंबई में एडजस्ट होने में मीरा को कोई परेशानी न हो। वे शूट, जिम के अलावा फ्रेंड्स के साथ डिनर या मूवी देखने मीरा को लेकर जाते हैं। आए दिन यह कपल अपने घर पर भी दोस्तों को डिनर पर बुलाता है ताकि मीरा भी शाहिद के सर्किल में घुल-मिल जाए। इसके अलावा वे अपनी पत्नी को रोमांटिक डिनर पर भी ले जाते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय