फिल्म शानदार में एक साथ काम करने के बाद अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि आलिया और करीना की तुलना नहीं की जानी चाहिए। दोनों के बीच कोई समानता नहीं है। शाहिद का कहना है कि करीना कपूर कई सालों से फिल्मों में काम कर रही है।वो एक सफल कलाकार है।वहीं आलिया भी फिल्मों में अच्छा काम कर रही है लेकिन दोनों की तुलना नहीं की जानी चाहिए।शाहिद का कहना है कि अगर आलिया की तुलना करीना से की जाती है तो आलिया के लिए अच्छी बात है।करीना एक स्थापित कलाकार है।आपको बता दें कि अक्सर आलिया और करीना कपूर की तुलना की जाती है। शाहिद और करीना की जोड़ी आखिरी बार जब वी मेट में देखी गई थी।उसके बाद दोनों ने किसी भी फिल्म मे साथ काम नहीं किया।शाहिद और करीना के प्यार के चर्चे भी खूब हुए।लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। शाहिद और करीना दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी है।वहीं आलिया के साथ शाहिद की फिल्म शानदार रिलीज होने वाली है।फिल्म शानदार का ट्रेलर आज ही जारी हुआ है।