इस अंदाज में दी शाहिद ने मीरा को जन्मदिन की बधाई

September 08, 2015 | 02:02 PM | 1 Views
shahid_kapoor_wife_mira_birthday_niharonline

अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत को जन्मदिन की बधाई एक अनोखे अंदाज में दी। मीरा के जन्मदिन पर शाहिद ने अपनी शादी की फोटो में से एक रोमांटिक फोटो शेयर की।34 साल के शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की और लिखा, हैप्पी बर्थडे बेबी वाइफ। इस तस्वीर में वह पत्नी के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए। इसमें मीरा शाहिद को थामे और मुस्कुराते नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर हुई इस शादी की फोटों में दोनों हीं काफी आकर्षक लग रहे हैं। शाहिद ने फोटो के साथ अपनी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामना दी।

पिछली बार लक्मे फैशन वीक के दौरान मसाबा गुप्ता की शो में मीरा के साथ शाहिद को देखा गया था। शाहिद सात जुलाई को गुड़गांव में मीरा के साथ परिणय सूत्र में बंध गये थे। अभी कुछ दिन पहले हीं दोनों हनीमून मना कर वापस लौटे हैं। शाहिद अपनी आने वाली फिल्म शानदार में नजर आएंगे। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय