फिल्म ‘दिलवाले‘ की कमाई को लेकर भिड़े रोहित और शाहरूख

January 11, 2016 | 11:15 AM | 3 Views
shahrukh-khan-rohit-shetty-niharonline

घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले‘ कमाई के मामले में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। ऐसे में रोहित शेट्टी और शाहरूख खान के आपस में इस मुद्दे पर भिड़ने की खबर है।हालांकि शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज की ओर से इस खबर का खंडन भी किया गया है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, खबर है कि शाहरुख और रोहित ‘दिलवाले‘ की नाकामयाबी का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने लगे हैं। इसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस होने की भी चर्चा है।एक तरफ जहां रोहित की टीम का कहना है कि शाहरुख ने दूसरी फिल्‍मों की तरह ‘दिलवाले‘ का प्रमोशन नहीं किया, वहीं शाहरुख की टीम का मानना है कि यह फिल्‍म अच्‍छी नहीं थी, इस वजह से नहीं चली।

उधर, सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में रोहित की टीम ने शाहरुख की टीम से कई सवाल किए। शाहरुख की कंपनी ‘रेड चिलीज‘ से कहा कि फिल्म का प्रमोशन और मार्केटिंग सही से नहीं किया गया, इस वजह से फिल्‍म का यह हाल हुआ।
इसके बाद शाहरुख की टीम ने उन पर उल्‍टा प्रहार किया और रोहित पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जरूरत से ज्‍यादा अपनी टीम पर निर्भर हैं।वो खुद कुछ नहीं करते हैं।

हालांकि शाहरुख की टीम ने सफाई देते हुए ये भी कहा कि असहिष्‍णुता पर दिए गए बयान की वजह से ‘दिलवाले‘ की कमाई पर बुरा असर पड़ा है लेकिन रोहित की टीम इस जवाब से संतुष्‍ट नजर नहीं आई।रोहित की परेशानी की बड़ी वजह यह भी है कि उनके कारण वितरकों को पहली बार घाटा उठाना पड़ा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय