‘बिग बॉस‘ में शि‍रकत करेंगे शाहरुख

November 25, 2015 | 02:09 PM | 1 Views
salman-shahrukh-khan-niharonline

शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी जल्द हीं आप छोटे पर्दे पर एक साथ देख पाएंगे। खबर आ रही है कि शाहरुख बहुत जल्द अपनी फिल्म ‘दिलवाले‘ के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो ‘बिग बॉस‘ में शि‍रकत करेंगे।

खबरों के मुताबिक, अगले वीकेंड पर दोनों एक्टर्स एक खास एपिसोड की शूटिंग करने वाले हैं और शाहरुख के साथ काजोल और बाकी एक्टर्स भी ‘बिग बॉस‘ के घर में ‘दिलवाले‘ स्पेशल एपिसोड में दिखाई देंगे। इस एपिसोड को ‘बिग बॉस‘ के फिनाले से पहले हफ्तों में टीवी पर दिखाया जाएगा।

वैसे इन दिनों सलमान और शाहरुख की दोस्ती कई अंदाज में देखने को मिल रही है, कभी एक दूसरे की फिल्म प्रमोशन के जरिए तो कभी पारिवारिक समारोह में गले मिलकर।अब ये देखना दिलचस्प होगा कि‍ इस साल सलमान के बर्थडे यानी 27 दिसंबर को शाहरुख खान उनके लिए क्या खास करते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय