अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को लेकर खबरें आ रही है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। खबर के अनुसार राज पिछले 15 दिनों से अपने बांद्रा वाले ऑफिस में ही रह रहे हैं। वे कभी-कभी थोड़े समय के लिए अपना जुहू स्थित घर का दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा वे सिर्फ अपने कपड़े लेने के लिए ही घर आ रहे हैं।
इस कपल से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि यह हैरानी की बात है कि राज इतने दिनों से घर से दूर रह रहे हैं। वे तभी घर से दूर रहते हैं जब उन्हें काम का बोझ ज्यादा होता है लेकिन इतने ज्यादा दिनों का अंतराल नहीं होता।
सूत्र ने आगे बताया कि राज एक बिजनेसमैन हैं और वे ज्यादातर काम में बिजी रहते हैं। यही कारण है कि घर और ऑफिस की दूरी ज्यादा नहीं है और वो रात को घर वापस लौट सकते हैं। खबरें तो ऐसी भी आ रही है कि राज ऑफिस में ही अपना नहाना-खाना भी कर रहे हैं। राज का घर से दूर रहने का कारण कुछ और है या फिर काम का बोझ यह तो आनेवाले समय में ही पता चल पायेगा।