‘सिंह इज ब्लिंग‘ ने पहले हीं दिन कमाए 20 करोड़ रुपए

October 03, 2015 | 03:59 PM | 8 Views
singh_is_bling_first_day_collection_niharonline

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार स्टार फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग‘ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हीं दिन 20.67 करोड़ रुपए की कमाई की है।प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, यह अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है।आपको बता दें कि इस फिल्म में कॉमेडी के साथ एक्शन की भरमार है जिस वजह से दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं।

 बता दें कि अभी तक साल 2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘राउडी राठौर‘ उनकी सबसे बड़ी ओपनर थी।इस फिल्म ने पहले दिन करीब 14 करोड़ रुपए कमाए थे।दिलचस्प बात यह है ‘राउडी राठौर‘ और ‘सिंह इन ब्लिंग‘ दोनों ही फिल्में प्रभु देवा के निर्देशन में बनी है।‘सिंह इज ब्लिंग‘ में अक्षय के अलावा एमी जैक्सन, के के मेनन और लारा दत्ता भी अहम भूमिका हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय