फोर्स 2 में रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगी सोनाक्षी

July 11, 2015 | 04:44 PM | 1 Views
Sonakshi_Sinha_niharonline

आने वाली एक्शन फिल्म फोर्स 2 में सोनाक्षी सिन्हा जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी।अभिनय देव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 28 वर्षीय सोनाक्षी एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखेंगी।सोनाक्षी अभी तक रोमांटिक किरदार ही निभाती नजर आई है। अब वो एक रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी।यह 2011 में बनी फिल्म फोर्स का दूसरा संस्करण है।सोनाक्षी ने ट्वीट किया, हां हां, मैंने कहा था कि मेरे पास आपके लिए खबर है।अपनी अगली फिल्म फोर्स 2 में रॉ एजेंट की भूमिका को लेकर बहुत रोमांचित हूं।आने वाली इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह हैं।इस फिल्म के पहले संस्करण का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था और उसमें जॉन के अलावा जेनेलिया डिसूजा और विद्युत जामवाल ने काम किया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय