बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने आने वाली फिल्म ‘नीरजा‘ का आधिकारिक लोगो जारी किया।यह देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है।फिल्म ‘नीरजा‘ का ट्रेलर सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘दिलवाले‘ के साथ रिलीज होगा।फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।सोनम ने लोगो का शीर्षक लिखा, कहानी बताने की जरूरत है।
वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म ‘नीरजा‘ का ट्रेलर गुरूवार को जारी होगा।फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म में ‘खूबसूरत‘ की अभिनेत्री सोनम, नीरजा भनोट का किरदार निभा रही है।भनोट कराची में 1986 में आतंकवादियों द्वारा अगवा अमेरिकी विमानन कंपनी पैन एएम की उडान संख्या 73 वाले विमान के मुख्य भंडारी थी।
आतंकवादियों ने भनोट की इस दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी।राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म में अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी नीरजा भनोट की मां का किरदार निभा रही हैं।यह फिल्म अगले साल 19 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।