फिल्म ‘बाहुबली 2‘ के क्लाइमैक्स पर खर्च होंगे 30 करोड़!

June 14, 2016 | 11:27 AM | 1 Views
spend-rs-30-crore-for-bahubali-2-climax-niharonline

बाहुबली-2 बनने से पहले हीं चर्चाओं में है। लोगों के मन में यह भी सवाल चल रहा था कि आखिरकार फिल्म के अंत में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। लोगों के इस सवाल का जवाब देने के लिए ‘बाहुबली-द बिगिनिंग‘ का दूसरा पार्ट भी बन चुका है। बता दें कि ‘बाहुबली‘ के निर्देशक एसएस राजामौली इसके सीक्वल ‘बाहुबली 2‘ को बेहतर बनाने में जुटे हैं। जानकारी है कि ‘बाहुबली‘ के सीक्वल के क्लाइमैक्स को फिल्माने में 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस एक्शन पैक्ड क्लाइमैक्स की शूटिंग कुछ दिनों बाद की जाएगी।

ऐसा क्लाइमैक्स भारतीय फिल्म इतिहास में अब तक नहीं फिल्माया गया होगा। गौरतलब है कि ‘बाहुबली‘ के क्लाइमैक्स को फिल्माने में भी 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। ‘बाहुबली दी बिगनिंग‘ की सीक्वल ‘बाहुबली द कन्क्लूजन‘ जनवरी 2017 में रिलीज होगी। कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी फिल्म ‘बाहुबली-द बिगिनिंग‘ के दूसरे पार्ट को दखने के लिए दर्शकों को इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।

गौरतलब है कि साउथ के जाने माने निर्देशक राजामौली की जुलाई में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली-द बिगिनिंग‘ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ा था। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय