आखिरकार फिल्म ‘सुलतान‘ की हीरोइन का सस्पेंस खत्म हुआ।यश राज फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुलतान‘ की नायिका को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम लगाते हुए पुष्टि कर दी है कि इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा अभिनय करेंगी।
फ़िल्म ‘सुलतान‘ में अनुष्का शर्मा को सलमान खान की हीरोइन बनने का मौका मिल गया है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर करेंगे।इस फिल्म से संबंधित घोषणा एक साल पहले की गई थी।
जब से फिल्म ‘सुलतान‘ की घोषणा हुई थी तभी से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे कि कौन होगी ‘सुलतान‘ की हीरोइन। अलग-अलग अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे थे। पहले खबर आई कि परिणीति चोपड़ा बनेंगी हीरोइन। बाद में परिणीति ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए ऑफर नहीं मिला है।
परिणीति के बाद कृति सेनन का नाम भी सामने आया था।अफवाह उड़ी थी कि सलमान खुद चाहते हैं कृति को अपनी हीरोइन बनाना।बाद में कटरीना और कंगना का नाम भी इस फिल्म के लिए आया।लेकिन अब ये साफ हो गया कि फिल्म ‘सुलतान‘ में अनुष्का हीं सलमान की हिरोइन होंगी।