बढ़ गए सनी के भाव

August 03, 2015 | 05:46 PM | 3 Views
sunny_leone_demand_8_crore_for_a_ad_niharonline

पॉर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी के इन दिनों भाव काफी बढ़ गए हैं।तभी तो हाल ही में सनी ने एक ब्रैंड शूट के लिए इतने पैसे मांगें जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।सूत्रों की मानें तो सनी ने एक ऐड शूट के लिए 8 करोड़ रुपये की डिमांड की।सनी ने यह रकम एक दवा के ऐड के लिए ली है।जानकारी के मुताबिक सनी ने करीब 2 करोड़ प्रतिदिन के हिसाब से इस शूट के लिए चार्ज किया।इस शूटिंग को पूरा करने में 4 दिन लगे और इस तरह सनी ने कुल 8 करोड़ रुपये कमाये। रागिनी एमएमएस 2,एक पहेली लीला और कुछ कुछ लोचा है जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सनी ने फिल्मों के लिए भी अपनी फीस बढ़ा दी है और अब उनकी डिमांड उतनी ही भारी-भरकम होती है, जितना कि बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस की।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय