शाहरूख के साथ इस फिल्म में दिखेंगी सनी लियोन!

March 18, 2016 | 11:22 AM | 16 Views
sunny-leone-to-do-an-item-song-in-raees-niharonline

बॉलीवुड की सेक्सी हिरोइन सनी लियोनी धीरे-धीरे अपना दमखम फिल्मों में स्थापित कर रही है।पिछले साल ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार आमिर खान ने अपने एक बयान में कहा था कि वो भी सनी लियोनी के साथ काम करने को तैयार हैं।

अब खबर आ रही है कि सनी के साथ में अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी काम करने के लिए अपनी हामी भरी है।यह भी चर्चा जोरो पर है कि शाहरुख़ कि आगामी फिल्म ‘रईस‘ में सनी को एक आयटम सॉन्ग में ले सकते है।

गौरतलब है कि किंग खान ने सनी की फिल्म ‘जैकपॉट‘ का प्रीमियर अटैंड किया था। इस दौरान शाहरुख़ खान ने कहा था कि मेरी फिल्मों के लिए मैं किसी को कास्ट नहीं करता हूं, यह काम फिल्म के निर्देशकों का है। लेकिन यदि सनी के साथ काम करने का मौका मिला तो मुझे इसमें खुशी होगी। हर एक्टर को अपनी योग्यता से काम मिलता है। सनी में तो वो बात है भी। इस बाबत सनी लियोनी ने भी अपने एक बयान में कहा था ‘मैं तो शाहरुख खान के इंतजार में हूं।‘

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय