नवाजुद्दीन सिद्दिकी संग रोमांस करेंगी सनी!

November 13, 2015 | 12:10 PM | 1 Views
sunny-leone-to-romance-nawazuddin-siddiqui-niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जल्द ही सोहेल खान की आगामी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ सकती हैं। फिल्म की एक और खास बात यह है कि फिल्म में सनी लियोन के आपोजिट अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी हाल ही में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ में नजर आ चुके हैं। नवाजुद्दीन सिद्दिकी ‘मांझी-द माउंटेन मैन‘ में लीड रोल निभा चुके हैं। सिद्दिकी अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करते आ रहे हैं। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो दोनों की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन धमाल मचाती नजर आ सकती है।

दोनों की जोड़ी को एकसाथ देखना दर्शकों के लिए हैरानी भरा होगा। फिल्म ‘पीकू‘ में भी दीपिका पादुकोण और इरफान खान की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई थी। सनी लियोन इससे पहले फिल्म ‘एक पहेली लीला‘ भी नजर आ चुकी है, जिसमें उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों को हैरान कर दिया था। वे जल्द ही आगामी फिल्म ‘मस्तीजादे‘ में भी दिखाई देंगी।

फिल्म में तूषार कपूर भी होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की जोड़ी पर्दे पर दर्शकों को कितना पसंद आती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय