बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस सनी अपनी आने वाली फिल्म में 27 बिकनी पहनेंगी।फिल्म ‘मस्तीजादे‘ की शूटिंग शुरू होने वाली थी और सनी लियोनी ने अपने कैरेक्टर के लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं।अपने कैरेक्टर को लेकर सनी ने फिटनेस पर खास ख्याल रखा था।सनी को अपने कैरेक्टर के लिए भी जमकर मेहनत करनी पड़ी और फिट दिखने के लिए कुछ ज्यादा ही कसरत करनी थी।
इतना कुछ करने के बाद भी सनी को उस वक्त झटका लगा जब स्टाइलिस्ट ने बताया कि उन्हें अपनी फिटनेस को नए लेवल पर ले जाना होगा क्योंकि फिल्म की उनकी वार्डरोब में सिर्फ 2 ड्रेसेज, शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप का एक जोड़ा और 27 बिकिनी होंगी।सनी की हालत लगभग रोने वाली हो गई क्योंकि उन्हें इसके लिए अपने पसंदीदा पिज्जा को त्यागना पड़ता।
यही नहीं, सनी यह सोचकर भी हैरत में थीं कि यह कैसी फिल्म है जिसकी वार्डरोब इस तरह की है? सनी ने उस दिन एक भी सीन शूट नहीं किया।सनी की मदद के लिए सेट पर मौजूद लोगों को भी उन्हीं की तरह डाइट लेनी पड़ी।काफी मेहनत के बाद सनी ने फिल्म के लिए बिकनी पहनी जिसमें वो बेहद हॉट लग रही थी।