बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। आज वो 43 साल को पूरा कर 44वें साल में पहुंच गई हैं। तब्बू का असली नाम तबस्सुम तब्बू हाश्मी है। तबब्बू ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद के सेंट एन्स हाई स्कूल में की और 1983 में मुंबई चली गयी। उन्होनें दो वर्षों तक वहां के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की।
वर्ष 1985 में हम नौजवान फिल्म से तब्बू ने 15 साल की उम्र ही अपनी करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था।
एक अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली भूमिका तेलुगू फिल्म,कुली नंबर 1 में थी। वर्ष 1987 में बोनी कपूर ने अपनी दो बड़ी फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा और प्रेम फिल्म की शुरुआत की।
वर्ष 2007 में तब्बू ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म मीरा नायर निर्देशित 'द नेमसेक ' में अभिनय किया। यह फिल्म विदेशों में बड़ी हिट हुई । उन्होंने चीनी कम में भी अभिनय किया, जिसमें उन्होंनें एक 34 साल की महिला की भूमिका निभाई जिसे अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत एक 64 वर्षीय आदमी से प्यार हो जाता है।
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म हैदर में तब्बू ने अपने से महज दस साल छोटे एक्टर शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया। 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस तब्बू को शाहिद की मां के किरदार में देखकर काफी लोगों ने हैरानी जताई। ये फिल्म शेक्सपियर के मशहूर नॉवेल हेमलेट पर बनी थी। जिसमें तब्बू के रोल को खूब वाहवाही मिली।
44 साल की उम्र में भी तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की वो अभी भी अपने जीवन साथी का इंतजार कर रही है।