हम लिव-इन रिलेशनशिप के समर्थन में नहीं :सोहा-कुणाल

July 04, 2015 | 02:04 PM | 1 Views
soha_ali_and_kunal_khemu_niharonline

लिव-इन का कॉन्सेप्ट भले ही बॉलीवुड के नवविवाहित दंपती सोहा अली खान और कुणाल खेमू के रिलेशन में रहा हा लेकिन ये दोनों इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि यह दूसरों के लिए भी सफल रहेगा।उनका मानना है कि लोगों को दूसरों की नकल करने की बजाय अपना तरीका ढूंढना चाहिए।उन्होंने बताया कि हम लोगों के लिए लिव-इन रिलेशन को सपॉर्ट नहीं करते लेकिन हमारे लिए यह शादी करने से पहले बेहद शानदार रहा।कुणाल ने कहा कि साथ-साथ रहने के दौरान उन्हें सोहा को बेहतर तरीके से जानने और समझने में मदद मिली लेकिन लोगों को अपने जीवन का अपना अलग रास्ता तैयार करना चाहिए।दोनों यहां हेलियस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे। हेलियस टाइटन कंपनी की प्रीमियम घड़ी रिटेल चेन है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय