अर्नाल्ड भी किये आप के तारीफ

February 06, 2015 | 11:52 AM | 42 Views

भारत इस वचन में ही एक अदबुत शक्ती है भारतमाता की जय, यह नारा में ही विशेषता है, क्योंकि यहाँ की राज्य सरकारों के पास पर्याप्त शक्तियां हैं और उन्हें देश को आगे बढाने में मदद कर रही है। ऐसे हॉलीवुड एक्शऩ हीरो ने कहा है। हॉलीवुड के एक्शन हीरो अर्नाल्ड श्वाजनेगर भारत दौरे पर आये जब उन्होंने कहा है कि वह जलवायु परिवर्तन का मुद्दा सुलझा लेंगे तथआ गुजरात को भारत का कैलीफोर्निया करार देते हुए कहा कि सभी राज्य सरकारें उन कदमों का अनुसरण करें, जो स्थाई विकास प्राप्त करने के लिए नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उठाए थे।श्वाजनेगर गुरुवार को एनर्जी रिसोर्स इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित 15वें डीएसडीएस को संबोधित कर रहे थे।जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता के रूप में काफी शोहरत बटोर चुके कैलीफोर्निया के पूर्व गवर्नर श्वाजनेगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और आपके स्टॉईल ही अलग है, इसके लिये युए के अध्यक्ष सहित विश्व के सभी राज्यों ने भारत से दोस्ती कर रहे है। उन्होंने गुजरात को भारत का कैलीफोर्निया बताया और कहा कि मोदी ने बहुत अच्छे कदम उठाए हैं।जलवायु परिवर्तन के मोर्चे पर गुजरात में हुई प्रगति की प्रशंसा करते हुए गैर लाभकारी संगठन आर 20 रीजंस ऑफ क्लाइमेट एक्शन के अध्यक्ष श्वाजनेगर ने कहा, यह चुनौती हमारे जमाने में आई है। यही वजह है कि स्थायी भविष्य और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को एक बार में हमेशा के लिए सुलझाने को मैं एक धर्मयोद्धा हूं।मोदी के सोंच और उनके कार्य करने का विधि विधान मुझे बहुत बहुत पसंद आयी है, उनकी सोंच भविष्य में नव युग निर्मान के लिये प्रशंसानीय बन जायेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय