माओवादी बता रहे हैं मोदी को जनविरोधी

May 05, 2015 | 11:48 AM | 176 Views
Maoists_are_telling_Modi_is_antipeople_niharonline

पहले अलकायदा ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र किया और अब दूसरी ओर माओवादियों ने मोदी को जनविरोधी बताते हुए उनकी प्रस्तावित बस्तर यात्रा का विरोध किया है।सीपीआई माओवादी की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता गुड्सा उसेंडी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार के आने के बाद देश भर में जन विरोधी और देसी-विदेशी कार्पोरेट घरानों के पक्ष में आर्थिक और औद्योगिक नीतियों का तेजी से विकास हुआ है। मोदी की यात्रा को भी माओवादियों ने इसी से जोड़ा है।माओवादियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपत्ति और संसाधनों को बचाने के लिए आम जनता आगे आए।साथ ही केंद्र और राज्य की जनविरोधी नीतियों का विरोध करे।उन्होंने नरेंद्र मोदी की यात्रा का विरोध करने, बंद कामयाब बनाने, रैली निकालने और पीएम का पुतला जलाने की भी जनता से अपील की है।दूसरी तरफ राज्य की बीजेपी इकाई का कहना है कि माओवादी जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय