सोनिया और मनमोहन संग मोदी करेंगे चाय पर चर्चा

November 27, 2015 | 12:05 PM | 2 Views
modi-sonia-manmohan-niharonline

संसद के शीतकालीन सत्र के शुरूआत के साथ ही राजनीतिक रस्साकशी भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां विपक्ष तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं सरकार किसी तरह जीएसटी समेत कई बिलों को पास कराना चाहती है।

इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चाय पर चर्चा के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि संसद का पिछला सत्र विपक्ष ने चलने ही नहीं दिया था। ललित मोदी आदि के मुद्दे पर सरकार को घेर लिया गया था और कार्यवाही चल ही नहीं पाई थी।

इस सत्र में भी इसी तरह की आशंका है। सरकार की सबसे बड़ी चुनौती जीएसटी बिल को पास करना है।ऐसे में पूरी कोशिश की जा रही है कि विपक्ष इस मुद्दे पर तैयार हो जाए। इसलिए पीएम मोदी आज सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के साथ चाय पर चर्चा करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय