7 दिन का दौरा पूरा करके स्वदेश रवाना

September 29, 2015 | 12:05 PM | 3 Views
Modi_return_to_India_niharonline.JPG

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी 7 दिन का अमेरिका दौरा पूरा कर आज (29-5-2015) सुबह 5 बजे स्वदेश रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से सोमवार के दिन 5वीं मुलाकात हुई। यह मुलाकात बेहद सकारात्मक रही और दोनों के बीच हुई वार्ता ने भविष्य में भारत के लिये कई द्वार खोलने का काम किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि ओबामा ने बार-बार कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सदस्यता दी जानी चाहिये।

दोनों के बीच हुई एक घंटे की मुलाकात में मोदी ने कहां कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान का आपसी मुद्दा है। पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। अगर आतंकवाद से लड़ना है तो सभी देशों को एक जुट होना ही होगा। मोदी ने ऊर्जा के स्थाई स्तोत्रों पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरण एक बड़ा मुद्दा है इसे गंभीरता से सभी देश लें।

इस बात पर ओबामान ने सहमति जताई कि विकासशील देशों को सही तकनीकी की जरुरत है। मानवता के लिये किये जाने वाले हर कार्य में अमेरिका और भारत एक साथ है। भारत को सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता का समर्थन करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी ने ओबामा को धन्यवाद दिया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय