इंटरव्यू के दौरान भावुक हुए मोदी

May 08, 2015 | 02:31 PM | 89 Views
Modi_was_emotional_during_the_interview_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार मशहूर अमेरिकी मैगजीन टाइम के कवर पेज पर छपे हैं। मैगजीन ने मोदी का लंबा इंटरव्यू भी छापा है। इस इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन और गरीबी को याद कर पीएम मोदी भावुक हो गए और कहा कि गरीबी उनकी पहली प्रेरणा बनी।नरेन्द्र मोदी ने भारत-चीन संबंधों पर भी अहम बयान देते हुए तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार कर दिया है।उन्होंने कहा कि 25 साल से दोनों देशों के बीच एक गोली भी नहीं चली है। मोदी ने 2 मई को इस मैगजीन के एडिटर नैंसी गिब्स, एशिया के एडिटर जोहर अब्दुल करीम और साउथ एशिया के ब्यूरो चीफ निखि‍ल कुमार को दो घंटे लंबा इंटरव्यू दिया था।खास बात यह है कि मोदी ने अपने इंटरव्यू के ज्यादातर हिस्से में हिंदी में ही जवाब दिए।मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सभी धर्मो को एकसमान दृष्टि से देखती है और किसी भी प्रकार के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेगी।टाइम पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी और बीजेपी की धारणा सबका साथ, सबका विकास की है।अपने दो घंटे के साक्षात्कार में मोदी ने कहा, जहां कहीं भी अल्पसंख्यक धर्म के बारे में नकारात्मक विचार व्यक्त किए जा सकते हैं, हमने उसे तुरंत नकार दिया। उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार का सवाल है तो उसके लिए केवल एक पवित्र ग्रंथ है, भारत का संविधान।देश की एकता और अखंडता शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय