योग दिलाएगा मोदी को गिनीज बुक में एंट्री

June 04, 2015 | 11:32 AM | 1 Views
Modi_will_make_an_entry_in_the_Guinness_book_niharonline

21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 45,000 स्कूली बच्चे, सरकारी अधिकारी, राजनयिक, सैन्य अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स राजघाट पर योग के 15 आसनों के 35 मिनट के प्रदर्शन के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।इस कार्यक्रम को पहले ही गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स के पास एक जगह पर योग के सबसे बड़े प्रदर्शन और क्लास के तहत एक एंट्री के तौर रजिस्टर कराया गया है। अगर सरकारी सूत्रों की मानें तो राजघाट पर इस महा आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय तौर पर असरदार बनाने पर जोर दे रहे हैं।आयोजन की तैयारी से जुड़े आयुष विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वे रिकॉर्ड बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वल्र्ड रिकॉर्ड के रूल्स मुश्किल हैं। उन्होंने कहा, हम ईमेल के जरिए कमिटी और यहां उनके एकमात्र प्रतिनिधि के संपर्क में हैं। एकमात्र चुनौती 45,000 लोगों में से कम से कम 35,000 को आयोजन स्थल पर सुबह 6.30 बजे तक लाने की है। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स के रूल्स काफी कड़े हैं। वे हर एंट्री को बार-कोडेड और डिकोडेड चाहते हैं। हम राजघाट पर इस आयोजन में हिस्सा लेने वालों की एंट्री सुबह 5 बजे से शुरू कर सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय