मोदी ने उत्कल दिवस पर ओडिशा वासियों को बधाई दी

April 01, 2015 | 02:58 PM | 91 Views
Modi_greet_Odisha_peoples_on_Utkala_diwas_niharonline

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी बुधवार को पहली बार ओडिशा पहुंचे। पीएम ने ओडिशा दिवस (उत्कल दिवस) पर जनता को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं उत्कल दिवस पर जगन्नाथ की धरती पर आया। राउरकेला एक तरह से लघु भारत है। राउरकेला का संपूर्ण भारत से अतीत संबंध से जुडा है औऱ राउरकेला ने भारत को ताकत दी।मोदी ने कहा कि जनता की पाई-पाई का हिसाब देना मेरा कर्तव्य है। मैं यहां एक वर्ष में दूसरी बार जनता को हिसाब देने आया हूं। राष्ट्रीय सुरक्षा में राउरकेला का बडा योगदान है। हम चीन से अभी भी स्टील उत्पादन में पीछे हैं। हमें किसी से पीछे रहना मंजूर नहीं है। सिर्फ कच्चा माल बेचने से देश आगे नहीं बढ़ेगा। देश का पिछला एक दशक मुसीबतों से गुजरा है। हमने कोयले को हीरा बनाने का काम किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय