संकट की स्थिति में प्रधानमंत्री

March 04, 2015 | 05:58 PM | 27 Views
Modi_worried_niharonline

सरकार की छवि कॉर्पोरेट हितैषी बनने से प्रधानमंत्री बेहद चिंतित हैं। इसके सियासी असर भांपते हुए मोदी ने अभी से डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने संसद से लेकर पार्टी के भीतर इस बात की सफाई दी है कि उनकी सरकार कॉर्पोरेट हितैषी नहीं बल्कि आम जन की हितैषी है। सरकार के छवि को लेकर जनता में बन रही गलत धारणा से मुकाबला करने की कमान भी खुद पीएम ने संभाली है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों के सामने अपने अंदाज में सफाई पेश करने के बाद पीएम मोदी ने सदन में भी सरकार के कामकाज का बचाव किया है। मोदी ने कहा कि वे कॉरपोरेट या रईसों के लिए नहीं, गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने भाजपा सांसदों से कहा है कि वे आम बजट के उपलब्धियों को लेकर जनता में जायें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय