सरकार की कैबिनेट का विस्तार में थोड़ा फेरबदल

April 03, 2015 | 11:05 AM | 203 Views
Modi_govt_Cabinet_Change_soon_niharonline

बताया जा रहा है कि बीजेपी मंत्रिमंडल विस्तार और कामकाज के आधार पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है और कुछ को प्रमोशन दिया जा सकता है। उन मंत्रियों पर गाज भी गिर सकती है, जिनके कामकाज से प्रधानमंत्री खुश नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि मोदी सरकार आगामी 8 अप्रैल को कैबिनेट में विस्तार करेगी। चर्चा है विस्तार के साथ-साथ मौजूदा कैबिनेट में थोडा फेरबदल भी किया जा सकता है।पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है। कैबिनेट में जिन नए लोगों के शामिल होने की चर्चा है उनमें शिवसेना के अनिल देसाई का भी नाम है।कुल चार लोगों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। राजस्थान से दो, गुजरात से एक और जम्मू-कश्मीर से एक मंत्री के शामिल होने की संभावना है।पीएम मोदी ने पिछले वर्ष नवंबर में पहली बार कैबिनेट का विस्तार किया था, इसमें गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को बतौर रक्षामंत्री, जबकि पूर्व शिवसेना नेता सुरेश प्रभु को बतौर रेलमंत्री शामिल किया गया। उस वक्त कुल 21 नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई। कैबिनेट में इस विस्तार के बाद सदस्यों की संख्या 45 से 66 हो गई थी। इनमें पीएम को लेकर 27 के पास कैबिनेट रैंक, 26 राज्यमंत्री और 13 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री शामिल हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय