मंदिर बनाने से नहीं, नवयुग निर्मान में आगे बढने से खुशी होगी

February 12, 2015 | 11:06 AM | 29 Views
Pm_Modi_shocked_his_Temple_niharonline

क्यूं संस्कृति के खिलाफ जाते है लोग, मेरे मंदिर बनाने से मैं खुश नहीं होता हूँ।मोदी ने ट्वीट कर के कहा कि यह काम चौंकाने वाला और हिंदू मान्यताओं के खिलाफ है, इस समाचार से मुझे दुख पहुंचा है।राजनीति में चाटूकारों का कमी नहीं होती। अपने आपको अपने नेताओं के करीब दिखाने के लिए चाटुकार कुछ भी करने से परहेज नहीं करते है। इसी का एक नमूना गुजरात के राजकोट में देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थकों ने राजकोट के एक गांव में पीएम के मंंदिर का निर्माण कर दिया है। मोदी के समर्थकों ने गुजरात के राजकोट में उनका मंदिर बनाया है। राजधानी अहमदाबाद से 130 मील दूर कोठारिया रोड पर मोदी की मंदिर बनाई गई है।य़ इस मंदिर में मोदी की प्रतिमा लगाई गई है। इसका उद्घाटन 16 फरवरी को होना है। भले ही अभी उद्घाटन नहीं हुआ हो, लेकिन मोदी की प्रतिमा की सुबह शाम आरती की जाती है। मोदी की जो मूर्ति मंदिर में लगी है उसकी कीमत लगभग 1.7 लाख रुपए है। ओडिशा से आए खास मूर्तिकारों ने इस मूर्ति का निर्माण किया है। गुजरात में किसी जीवित व्यक्ति का यह पहला मंदिर है। इस मंदिर को बनाने के लिए करीब 350 लोगों ने चंदा दिया है।खासबात तो यह है कि जहां ये मंदिर बनाई गई है वहां सालों से मोदी की तस्वीरें लगा कर रखी गई थी।पूरे मंदिर के निर्माण में सात लाख रुपये का खर्च आया है।ओम युवा ग्रुप के नेता जयेश पटेल ने बताया कि संगठन के लोग तब से मोदी की भगवान की तरह पूजा करते हैं जब वह पहली बार राजकोट से विधानसभा चुनाव जीतकर गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इसलिए हमने उनका मंदिर बनाने का निर्णय लिया, जिसमें सात लाख रुपए का खर्च आया है। मोदी की मूर्ति 1.7 लाख रुपए में बनी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय