पंजाब के शहीदों को मोदी के नमन

March 23, 2015 | 05:54 PM | 115 Views
Modi_pays_hussainiala_niharonline

शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के हुसैनीवाला में स्वंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित करने के बाद शहीदों को हाथ जोड़कर नमन किया।मोदी ने कहा कि पंजाब के लोग देश के लिए जीते हैं। भगत सिंह के सपने को पूरा करने के लिए हम जितना भी काम करे, वो कम है।देश में आए बदलाव से शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।भगत सिंह का नाम सुनते ही हमे प्रेरणा मिलती है और हम चाहते हैं कि आजादी की 75वीं वर्षों तक सभी को घर मिलने की दिशा में प्रयास कर रहे है और 2022 में जब अमृत पर्व मनाएं, तो कोई बेघर न हो।उन्होंने सवाल किया कि क्या हम 2019 तक स्वच्छ भारत नहीं दे सकते है। स्वच्छ भारत से गांधीजी के सपने को पूरे होंगे। मोदी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब में हुसैनीवाला के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला पंजाब दौरा है। पंजाब के हुसैनीवाला में ही 1931 में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों का अंतिम संस्कार किया गया था। इससे पहले ट्विटर पर लिखा, ''आज पंजाब में हूं। हुसैनीवाला में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा और उसके बाद स्वर्ण मंदिर और जालियांवाला बाग का भी दौरा करूंगा।'' भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को सलाम, जिन्होंने देश के लिए जीवन का बलिदान दे दिया।प्रधानमंत्री इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया को भी याद किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय