आज मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड देखेंगे मोदी,जल्द होगी फेरबदल

June 30, 2016 | 01:43 PM | 1 Views
pm-narendra-modi-niharonline

आगामी 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में नए मंत्रियों के शामिल होने और कुछ जूनियर मंत्रियों की तरक्‍की की संभावना है। सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। खबर यह भी है कि कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। गुरुवार शाम चार बजे पीएम की मुलाकात मंत्रियों से होगी जहां वह अपने काम का रिपोर्ट कार्ड देंगे, जिसके बाद उनके काम की समीक्षा होगी। इससे पूर्व बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच इस मामले पर 5 घंटे बैठक चली।

कैबिनेट में इस बदलाव की घोषणा 6 जुलाई से पहले किए जाने की संभावना है, जब प्रधानमंत्री मोदी अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होंगे। दो प्रमुख राज्‍य मंत्रियों, पीयूष गोयल और धमेंद्र प्रधान को कैबिनेट रैंक पर पदोन्‍नत किया जा सकता है। कुछ खाली जगहों को भी भरे जाने की संभावना है। सर्बानंद सोनोवाल ने असम के मुख्‍यमंत्री की कमान संभाली, जबकि रावसाहेब पाटिल दनवे ने महाराष्‍ट्र बीजेपी के अध्‍यक्ष बनाए जाने के बाद इस्‍तीफा दे दिया था।

जूनियर मंत्रियों को पंजाब, उत्‍तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनावों को देखते हुए इन राज्‍यों की कमान दिए जाने की उम्‍मीद है। कैबिनेट विस्तार से पहले जुलाई के शुरूआती हफ्ते में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी अपनी टीम का पुनर्गठन करने वाले हैं। इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन होगा, वहीं संसदीय बोर्ड में बदलाव की संभावना नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि कुछ मंत्रियों के विभागों में अदला-बदली की जा सकती है। कानून मंत्री सदानंद गौड़ा को मदद देने के लिए उनके साथ एक ताकतवर राज्‍यमंत्री को लगाया जा सकता है। कैबिनेट में 82 से ज्‍यादा मंत्री नहीं हो सकते, जबकि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित इसमें 70 सदस्य हैं। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय