मील का पत्थर साबित होगी चीन यात्रा:मोदी

May 13, 2015 | 12:02 PM | 66 Views
china_visit_will_be_a_milestone_says_narendra_modi_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चीन यात्रा से पहले एक चीनी टीवी को दिए इंटरव्यू में इसे मील का पत्थर करार दिया है।चीन जाने से पहले वहां के टेलीवजन चैनल को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा है कि वह चीन यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं।मोदी ने कहा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मैं साल भर में तीसरी बार मिल रहे हैं।इसमें कोई संदेह नहीं कि 21वीं सदी एशिया की होगी।भारत और चीन की दोस्ती इस दिशा में नया कदम होगी।मोदी ने कहा कि चीन यात्रा का मुझे बेसब्री से इंतजार था।मेरी यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।चीन का दौरा पूरे एशिया के लिए अहम होगा।मोदी आज चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की अपनी छह दिनों की यात्रा पर रवाना होंगे।चीन के शियान में शी के साथ अनौपचारिक वार्ता से पहले मोदी चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ यहां 15 मई को वार्ता करेंगे और 16 मई को शंघाई में अपनी यात्रा सम्पन्न करेंगे जहां उनके द्वारा दोनों देशों के कारोबारियों को संबोधित किये जाने का कार्यक्रम है।वहां वह भारतीय समुदाय के साथ एक जनसभा भी करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय