मोदी के ‘मन की बात‘ पर रोक नहीं

September 19, 2015 | 04:49 PM | 1 Views
pm_modi_mann_ki_baat_niharonline

चुनाव आयोग ने मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग को ठुकरा दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर आपत्ति की बात नहीं है। चुनाव आयोग ने सरकार से कहा है कि ‘मन की बात‘ में मतदाताओं को लुभाने के साथ  जिस का बात का बिहार चुनाव पर असर हो ऎसी कोई भी बात नहीं की कही जाएगी। आपको बात दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सहित महागठबंधन के नेता मोदी के ‘मन की बात‘ पर चुनाव आयोग से रोक लगाने की मांग की थी।

इन नेताओं का कहना था कि मोदी के मन की बात से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है इसलिए बिहार चुनाव हो जाने तक मोदी के मन की बात पर रोक लगाना चाहिए।

कांग्रेस ने दावा किया था मोदी अपने रेडियो शो की मदद से बिहार के मतदाताओं को लुभा सकते हैं। मोदी अपनी पार्टी की उपल्बिधयां गिनाकर या फिर वादे कर के मतदाताओं पर असर डाल सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय