पीएम मोदी पर तिरंगे का अपमान का आरोप

June 23, 2015 | 12:57 PM | 3 Views
pm_modi_insulting_national_flag_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक दलित सामाजिक कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की शिकायत दर्ज कराई है।पुडुचेरी पुलिस से की गई इस शिकायत में कार्यकर्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगे का इस्तेमाल अपना चेहरा पोंछने के लिए किया।जो सीधे तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।एक अखबार के खबर के मुताबिक पुडुचेरी में दलित सेना के राज्य महासचिव सुंदर ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ये शिकायत की गई है।पूरे मामले पर पुडुचेरी पुलिस ने बताया कि दलित सेना के राज्य महासचिव सुंदर ने ओरलीनपेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन दिल्ली के राजपथ में आयोजित कार्यक्रम की एक तस्वीर वॉट्सअप पर आई है।जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगे को अपने गले में लपेट रखा है।और बीच-बीच में उससे अपना चेहरे का पसीना पोंछ रहे हैं।सुंदर ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करार देते हुए शिकायत दर्ज कराई है।फिलहाल दलित सेना के महासचिव सुंदर ने पुलिस से प्रधानमंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराने की अपील की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है और आला अधिकारी मामले को देख रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय