मोदी ने कतर कारोबारियों को भारत में निवेश के लिए किया आमंत्रित

June 06, 2016 | 02:05 PM | 2 Views
india-qatar-signs-7-agreements-in-front-of-modi-niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय कतर दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए रविवार को सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के बीच निवेश के अलावा स्वास्थ्य में सहयोग, पर्यटन, कौशल विकास, सीमा शुल्क, सहयोग तथा युवा और खेल मामलों में परस्पर सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से अमीरी दीवान में मुलाकात की। 

पीएम मोदी ने इससे पहले कतर में कारोबारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान श्री मोदी ने कतर के कारोबारियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत प्रचुर संभावनाओं वाला देश है तथा सरकार निवेश के रास्ते की समस्त बाधाओं को दूर करने का वायदा करती है।

उन्होंने कतर के कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत में निवेश के कई अवसर हैं। इस अवसर का आप लाभ उठाएं। इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आप लोगों को आमंत्रित करने यहां आया हूं। आप लोग भारत की क्षमताओं को समझते हैं। निवेश के रास्ते में जो भी अड़चनें आपको दिखाई दे रही हैं उन्हें दूर करने का हम वायदा करते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय