ताशकंद में चीन के राष्ट्रपति से आज मिलेंगे मोदी

June 23, 2016 | 12:12 PM | 1 Views
pm-modi-and-chinese-president-xi-jinping-to-meet-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने ताशकंद जाएंगे। चीन के नेतृत्व वाले इस समूह में भारत का सदस्य बनना तय है। मोदी इस बैठक से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलने वाले हैं।
उम्मीद है कि इस मुलाकात के दौरान वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का मुद्दा उठाएंगे। ताशकंद में एससीओ सम्मेलन 23-24 जून को होना है। छह सदस्यीय इस समूह में भारत को शामिल करने का निर्णय पिछले साल रूस के उफा में हुए सम्मेलन में लिया गया था।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सुजाता मेहता ने कहा कि सम्मेलन में भारत की एससीओ में शामिल करने की प्रक्रिया इसके मूल दस्तावेज, जिसे ‘मेमोरेंडम ऑफ ऑब्लिगेशंस’ के नाम से जाना जाता है, पर हस्ताक्षर से शुरू होगी।

मेहता ने कहा कि एससीओ सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री कल (गुरुवार को) ताशकंद जाएंगे। इस सम्मेलन की शुरुआत रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी। वह उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति और एससीओ के वर्तमान अध्यक्ष इस्लाम करिमोव से मुलाकात करेंगे। 

एससीओ एक क्षेत्रीय संगठन है जिसमें चीन, रूस और चार मध्य एशियाई गणतंत्र कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान शामिल हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय