दोनों देशों के बीच 18 समझौतों पर हस्ताक्षर..

October 06, 2015 | 01:13 PM | 2 Views
modi_merkel_visiting_bangalore_niharonline.jpg

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल तीन दिवसीय भारत दौरे पर रविवार रात को दिल्ली पहुंची थी। सोमवार को मर्केल ने नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बातचीत की है। मर्केल और मोदी ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता हुई थी। इस वर्ता के दौरान देनों देशों के बीच लगभग 18 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

एंजेला ने मंगलवार को जर्मनी में निवेश के लिए भारतीय उद्योगपतियों का अहवान किया। नेसकॉम द्वारा आयोजित बिजनेस फोरम मीट में चांसलर ने कहा कि वहां निवेश के लिए भारतीयों का स्वागत है। मर्केल ने कहा कि दोनों देशों में विकास को लेकर डिजिटलाइजेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के क्षेत्र में कई सुनहरे अवसर हैं।

जर्मनी राष्ट्राध्यक्ष ने कहा कि उनके देश की लगभग 170 कंपनियं बेंगलूर में देश का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो दोनों देशों के बेहतर संबंधों को दर्शाता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय