अगले महीने हो सकती है मोदी-शरीफ की मुलाकात

December 16, 2015 | 12:04 PM | 1 Views
modi-and-nawaz-sharif-likely-to-meet-next-month-niharonline

अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात हो सकती है।दोनों की मुलाकात स्विट्जरलैंड में होने की संभावना है।पाकिस्तान के एक न्यूजपेपर में मंगलवार को छपी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। इससे पहले दोनों नेता पेरिस में इसी महीने में मिले थे।
रिपोर्ट में लिखा गया है कि मोदी-नवाज दावोस में वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम (डब्लूईएफ) की मीटिंग में हिस्सा लेंगे।तीन दिनों तक चलने वाली यह मीटिंग 20 जनवरी से शुरू होगी।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों देशों के विदेश सचिव मोदी-नवाज की मुलाकात के बाद ही बात करेंगे।दोनों देश कई मुद्दों पर बात करने को तैयार हैं।
हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गईं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां जाकर एलान किया था कि दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों पर कॉम्प्रिहेंसिव बायलैटरल डायलॉग (समग्र बातचीत) का सिलसिला फिर से शुरू होगा।सुषमा ने बताया था कि बातचीत का रोडमैप तैयार करने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिव बात करेंगे।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय