मोदी ने की शांति बनाए रखने की अपील

July 12, 2016 | 05:49 PM | 1 Views
modi-appeals-for-peace-in-kashmir-niharonline

कश्‍मीर में बिगड़े हुए हालात को लेकर पीएम मोदी द्वारा बुलाई कई हाई लेवल मीटिंग खत्‍म हो चुकी है। बैठक के बाद बाहर आए गृह राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में कश्‍मीर के अलावा सुडान के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी लगातार घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की है साथ ही राज्‍य को हर संभव मदद की बात कही है।जितेंद्र सिंह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ने शांति की उम्‍मीद जताते हुए हमसे अपील की है कि इस दौरान किसी भी बेगुनाह को तकलीफ ना हो।

मोदी की इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, गृह राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल के अलावा अन्‍य अधिकारी मौजू हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कश्मीर में शांति बहाली के साथ ही पाकिस्तानी को जवाब देने की रणनीति बनेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय