मार्च में मिल सकते हैं मोदी-शरीफ

February 19, 2016 | 09:00 PM | 1 Views
modi-nawaz-can-meet-in-march-niharonline

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की अगले माह मार्च में अमेरिका में मुलाकात हो सकती है. दक्षिण एशियाई देशों के ये नेता अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में वाशिंगटन में आयोजित होने वाले परमाणु शिखर सम्मेलन में शिरकत करने करने वाले हैं, जहां मोदी और नवाज की मुलाकात हो सकती है.

ओबामा ने 31 मार्च और एक अप्रैल को होने वाले परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित किया है, जिसे दोनों नेताओं ने स्वीकार कर लिया है.

समाचार-पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “यदि हम पाकिस्तान और भारत के संबंधों के इतिहास को देखें तो सब कुछ अनिश्चित दिखाई देता है. अभी तक कुछ भी निश्चित नहीं है. दोनों नेताओं की मुलाकात की प्रबल संभावना है.”

इस संबंध में हालांकि अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारी इस बैठक को लेकर आश्वस्त हैं.

पिछली बार दोनों नेताओं की मुलाकात 25 दिसंबर, 2015 को हुई थी, जब मोदी ने नवाज को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अचानक लाहौर की यात्रा की थी. यह एक दशक से भी अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा थी.

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय